Self Add

ओलंपिक में दिखेगा हरियाणवी पंच का दम

हरियाणा भिवानी के मनीष कौशिक ने जापान के टोक्यो में होने वाले ओलंपिक 2020 के लिए ओलंपिक टिकट प्राप्त कर लिया। मनीष ने उसी आस्ट्रेलियाई मुक्केबाज को हरा कर ओलंपिक टिकट छीना जिसने कॉमनवेल्थ 2018 के फाइनल मुकाबले में मनीष को गोल्ड से वंचित कर दिया था। इस उपलब्धि के साथ ही देश के नाम अब तक सबसे ज्यादा 9 मुक्केबाजों को ओलंपिक कोटा मिलने का रिकार्ड जुड़ गया।

इनमें से चार मुक्केबाज हरियाणा से और उनमें तीन अकेले भिवानी जिले से हैं। जापान के टोक्यो में हरियाणवी पंच का दम दिखेगा।

ओलंपिक क्वालीफाइ के लिए मनीष कौशिक के सामने कॉमनवेल्थ 2018 में मनीष को गोल्ड से वंचित करने वाले आस्ट्रेलियाई मुक्केबाज हैरी थे। मनीष ने उस हार का बदला हैरी को 4-1 से हरा कर लिया। मनीष के शानदार पंच ने हैरी को रिंग से बाहर कर दिया। जैसे ही मनीष का ओलंपिक टिकट पक्का हुआ परिवार जनों और खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई।

पिता सोमदत्त और मां देवकी को बेटे की जीत का ठिकाना नहीं था। बोले भगवान का शुक्रिया है कि बेटे ने आखिर ओलंपिक का टिकट पक्का कर लिया। इससे भी ज्यादा खुशी इस बात की है कि उसने 2018 कॉमनवेल्थ में मनीष के हाथ से गोल्ड छीनने वाले आस्ट्रेलियाई मुक्केबाज को हरा कर ओलंपिक का टिकट छीन लिया। वर्ष 2018 में इस आस्ट्रेलियाई मुक्केबाज हैरीग्रेसाइट से हमारा बेटा 3-2 से हार गया था। लेकिन अब उसी हार का बदला ले लिया। कोच सन्नी गहलावत, मेंटर मंजीत और प्रवीण ने भी खुशी जताते हुए कहा कि अब ओलंपिक में पदक जीत कर लौटेगा मनीष।

हरियाणा के चार मुक्केबाज टोक्यो ओलंपिक में दम दिखाने को तैयार हैं। उनके चयन के बाद हरियाणा ही नहीं पूरे देश में हरियाणी पंच के दम पर मेडल की उम्मीदें बढ़ गई हैं।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea