Self Add

हरियाणा बीजेपी सांसद के चचेरे भाई के प्लांट पर खनन मंत्री की रेड

कुरुक्षेत्र ( Kurukshetra) से सांसद नायब सैनी (MP Nayab Saini) के चचेरे भाई के खनन प्लांट पर देर शाम खनन मंत्री मूल चंद शर्मा (Mool Chand Sharma) ने छापेमारी की। इस दौरान भारी मात्रा में अनियमितता पाई गई जिसके चलते प्लांट की सामग्री को सील कर दिया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि ऐसे इलाकों में खनन किया जा रहा था जहां की अनुमति ही नहीं ली गई थी।

मंत्री ने 2 प्लांटों की खनन सामग्री का स्टॉक सील करने के निर्देश दिए। इनमें प्रदेश के पूर्व खनन मंत्री व कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी के चचेरे भाई सुरेश पाल का डेरा मौजा का प्लांट भी शामिल है। मंत्री ने स्क्रीनिंग प्लांट पर मौजूद सुरेश पाल के बेटे से स्टॉक का हिसाब-किताब पूछा, लेकिन वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। मंत्री ने जिला खनन अधिकारी भूपेंद्र सिंह को फोन कर बुलाया।

You might also like