Self Add

हरियाणा के युवाओं के लिए भारतीय सेना में भर्ती होने का मौका

प्रदेश के जिले गुरुग्राम, नूंह, पलवल तथा फरीदाबाद के स्थानीय युवाओं लिए सेना (Indian Army) में भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन (Online Registration) प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। यह प्रक्रिया 11 अप्रैल तक चलेगी।

वेबसाइट के माध्यम से भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन किए जा सकते हैं। सेना में एसओएल, जीडी, एसओएल सीएलके/ एसकेटी, एसओएल टैक, एसओएल एनए/वीइटी और एसओएल ट्रेड मैन लिए आवेदन कर सकते हैं।

           

अलग-अलग ईमेल आइडी द्वारा एक से अधिक ट्रेड में रजिस्ट्रेशन करने पर उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी। ऑनलाइन आवेदन करने के बाद 15 अप्रैल से अपने ई-मेल आईडी या मोबाइल नंबर में दिए गए अलर्ट के अनुसार अपना एडमिट कार्ड वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

प्रवक्ता ने बताया कि आवेदक अपने एडमिट कार्ड पर अपनी नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो, सभी मूल दस्तावेजों तथा उनकी पांच-पांच फोटोकॉपी लेकर बताई गई तारीख व जगह पर समय से पहुंचे। उन्होंने भर्ती प्रक्रिया के दौरान दलालों से सावधान रहने की चेतावनी दी। जाली कागजात प्रस्तुत करने या गलत सूचना देने वाले व्यक्ति के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की जाएगी। अगर किसी आवेदक के बाजू के अंदरूनी भाग पर नाम या किसी धार्मिक चिन्ह या कोई और टैटू पाया जाएगा तो उसे सेना में भर्ती की अनुमति दी जा सकती है।

जिन उम्मीदवारों ने गुरुग्राम, फरीदाबाद, पलवल तथा नूंह को छोड़कर कही और से शिक्षा ग्रहण की है, उन्हें निवास सिद्ध करने के लिए अपना तथा अपने माता-पिता के मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड या अन्य किसी उचित पहचान पत्र को प्रस्तुत करने के लिए कहा जा सकता है। गलत पता होने पर और पुलिस द्वारा सत्यापित नही किए जाने की स्थिति में उनके विरूद्ध कानूनी की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea