Self Add

बिकाऊ नेताओं ने अपने जैसे लोग ही पैदा किये है जो किसी भी काम के नहीं होते है : लक्ष्य

सीतापुर  : लक्ष्य की टीम ने बहुजन जनजागरण अभियान के तहत एक भीम चर्चा का आयोजन सीतापुर के गांव सडिला में किया जिसमें गांव वासियो ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया | बिकाऊ नेताओं से टिकाऊ आंदोलन की उम्मीद करना ही अपने आप को धोखा देना है |  बिकाऊ नेताओ के साथ में टिकाऊ कार्यकर्त्ता नहीं हो सकते हैं, इतिहास गवाह है कि बिकाऊ नेताओं ने अपने जैसे लोग ही पैदा किये है जो किसी भी काम के नहीं  होते है |  जैसे नेता होते है वैसे उसके पीछे चलने वाले लोग होते है उनको भी मालमू होता है कि ये हमारा नेता टिकाऊ नहीं है अर्थात  किसी काम का नहीं है लेकिन उनको उम्मीद रहती है कि अगर कद्दू कटेगा तो हमें भी कुछ न कुछ मिलेगा यानिकि कुछ दलाली का टुकड़ा हमारे हाथ भी लगेगा | यह सब समाज हमेशा से देखता आया है  और हमें ऐसे नेताओ से बचना चाहिए। ये बात लक्ष्य कमांडरों ने भीम चर्चा के दौरान कही |
लक्ष्य कमांडरों ने बहुजन समाज के लोगो से आवाह्न करते हुए कहा कि आओ मिलकर बिकाऊ नेताओं को लात मारकर टिकाऊ नेताओं का निर्माण करें ताकि बहुजन समाज का आंदोलन मजबूत हो सके | इस भीम चर्चा में लक्ष्य कमांडर विमला बौद्ध, निर्मला बौद्ध, मुन्नी बौद्ध व ओ. पी. गौतम, गया प्रसाद भाष्कर ने हिस्सा लिया | गांव वासियो ने लक्ष्य के कमांडरों के कार्यो की जोरदार प्रसंशा की |

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea