कांग्रेस ने कुमारी सैलजा की टिकट काटी
पानीपत। हरियाणा में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने जा रहे चुनाव के लिए नामांकन करने का शुक्रवार को आखिरी दिन है। भारतीय जनता पार्टी दो सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दुष्यंत गौतम और हरियाणा पिछड़ा वर्ग विकास निगम के चेयरमैन रामचंद्र जांगड़ा को चुनाव में उतारा है। वहीं कांग्रेस ने कुमारी सैलजा का टिकट काटते हुए दीपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम की घोषणा की है।
टिकट कटने से नाराज है सैलजा, नामांकन के वक्त नहीं होगी मौजूद
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि टिकट कटने के बाद कुमारी सैलजा नाराज हैं। कांग्रेस ने नामांकन के दौरान सभी विधायकों को चंडीगढ़ आमंत्रित किया है। इस दौरान कुमारी सैलजा मौजूद नहीं रहेंगी। कुमारी सैलजा राज्यसभा सीट की प्रबल दावेदार थी। लेकिन भूपेंद्र हुड्डा ने उनका टिकट कटवाते हुए जाट कार्ड खेला और लोकसभा चुनाव हारे अपने बेटे दीपेंद्र हुड्डा को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया। इस संबंध में उन्होंने कांग्रेस आलाकमान को भी मना लिया। हुड्डा ने सभी विधायकों को चंडीगढ़ स्थित अपने आवास पर बुला रखा है।
भाजपा के नामांकन के समय मौजूद रहेंगे सीएम और विधायक
भाजपा के दुष्यंत गौतम और रामचंद्र जांगड़ा के नामांकन के समय सीएम मनोहर लाल खट्टर, प्रदेशाध्यक्ष सुभाष बराला व पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहेंगे। इस दौरान सभी भाजपा विधायक भी मौजूद रहेंगे। कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां अपने विधायकों के साथ शक्ति प्रदर्शन करेंगी।