Header new

BB कॉमेडी क्लब में सिद्धार्थ शुक्ला और रश्मि देसाई ने एक दूसरे पर साधा निशाना!

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

आज के बिग बॉस में एक बार फिर सभी कंटेस्टेंट कॉमेडी शो पर परफॉर्म करते हैंl रश्मि देसाई शहनाज गिल से कहती हैं कि उन्हें जो भी करना है वह शो के बाहर करना चाहिए और सिद्धार्थ से थोड़ा दूर रहना चाहिए और अपनी गेम पर ध्यान देना चाहिएl ताकि वह अच्छा खेले और इस शो में और आगे जाएंl शहनाज भी इस बात से सहमत नजर आती हैंl

इसके अलावा हर्ष लिंबाचिया एक बार फिर घर में आते हैं और वह घर के बाकी सदस्यों को बीवी कॉमेडी क्लब के लिए तैयार करते हैl वह उन्हें कॉमेडी के टिप्स और प्वाइंटर्स भी देते हैंl इस मौके पर आसिम, शहनाज, शेफाली, माहिरा और पारस छाबड़ा के परफॉर्म करते हैंl

एक बार फिर शो की बागडोर संभालने पारितोष घर में आते हैं और वह लोगों को जमकर मनोरंजन करते हुए एंकरिंग करते हैंl टास्क के दौरान सभी एक दूसरे का मजाक उड़ाते भी नजर आते हैंl सिद्धार्थ शुक्ला जहां रश्मि देसाई पर निशाना साधते हैंl वहीं रश्मि देसाई भी सिद्धार्थ शुक्ला पर निशाना साधती हैंl इसके अलावा घर के बाकी सदस्य भी एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप कॉमेडी के माध्यम से करते हैं और उनके मन की भड़ास कॉमेडी शो के माध्यम से अभिव्यक्त करते है।

गौरतलब है कि इस बार का बिग बॉस पहले के मुकाबले अधिक विवादित और चर्चित हैl इसके पीछे कारण यह है कि अब पहले के मुकाबले अधिक हिंसक हैl इसे लेकर सोशल मीडिया पर चिंता भी व्यक्त की जा चुकी हैl हालांकि इसके चलते किसी को भी घर से बेघर नहीं किया गया हैl

वहीं सलमान खान और बिग बॉस समय-समय पर घर के कंटेस्टेंट को इसे लेकर चेतावनी देते रहे हैं। घर के फेवरेट कंटेस्टेंट के तौर पर सिद्धार्थ शुक्ला का नाम सबसे आगे हैl इसके बाद शहनाज गिल का नंबर आता हैl कॉमेडी शो के दौरान भी सिद्धार्थ शुक्ला को सबसे ज्यादा पॉइंट मिलते हैं और वह नंबर वन पर होते हैंl

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea