हरियाणा रोडवेज की बसों में सफर हुआ महंगा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

हरियाणा रोडवेज की बसों में जींद डिपो की तरफ से पांच रुपये किराये में बढ़ोत्तरी की गई है। जींद में रोडवेज विभाग की तरफ से रोहतक रुट पर पांच रुपये किराये में बढोत्तरी की है वहीं दिल्ली, गुरुग्राम और मथुरा के लिए भी पांच रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। रोडवेज विभाग की तरफ से बताया गया है कि रोहतक रुट पर जाने वालों बसों को सफीदो रोड बाइपास फ्लाइओवर से गुजरना पड़ता है जिस वजह से छह किलोमीटर का अतिरिक्त दूरी हो रही है, इसी को देखते हुए किराया बढ़ाया गया है।

जींद में पहले रोहतक के लिए आने जाने वाली बसें रोहतक रोड बाइपास सीआरएसयू की तरफ से होकर जाती थी, लेकिन यहां पर रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके चलते सड़क का आवागमन बंद हो गया है। बसों को अब गोहाना रोड से होकर पिंडारा के पास जींद बाइपास से होकर गुजरना पड़ता है और फ्लाइओवर के ऊपर से होकर आना पड़ रहा है।

अब बसें सफीदों रोड पर जाकर रोहतक बाईपास पर चढ़ रही है। इस कारण बसों को 6 किलोमीटर की दूरी ज्यादा तय करनी पड़ रही है। इस कारण डिपो प्रबंधन ने किराए में बढ़ौतरी करते हुए 5 रुपए बढ़ाने का फैसला लिया है, जो शनिवार से लागू कर दिया जाएगा। जींद से दिल्ली तक पहले जो किराया था, अब हर स्टापेज पर उससे 5 रुपए ज्यादा किराया देना होगा। पहले जींद से रोहतक के 50 रुपए लगते थे तो अब 55 रुपए लगेंगे।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea