नकली देसी घी बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़
सेहत विभाग की टीम ने बुधवार को सूर्या एंक्लेव में छापामारी कर नकली देसी घी बनाने वाली कंपनी का भंडाफोड़ कर मौके पर 250 किलोग्राम नकली घी बरामद कर उसे नष्ट करवा दिया। जिला सेहत अधिकारी डॉ. एसएस नांगल ने बताया कि शिकायत के आधार पर उन्होंने फूड सेफ्टी अफसर रशू महाजन व रोबिन कुमार की टीम के साथ सूर्या एन्क्लेव में एसवी ट्रेडिंग कंपनी की ओर से प्रतिबंधित कुकिंग मीडियम का इस्तेमाल कर व डालडा पर स्प्रे कर नकली देसी घी तैयार कर रहा था।
मौके पर करीब 250 किलो कुकिंग मीडियम व स्प्रे किया डालडा जिसको देसी घी के नाम बेचे जाने वाला स्टॉका पकड़ा। टीम ने नकली देसी घी कब्जे में लेकर निकटवर्ती खाली प्लाट में गड्ढा खोदकर नष्ट करवा दिया। मौके पर ऑस्कर व लाइफ एंड हेल्थी कंपनी का विभिन्न तरीके का तेल बरामद किया गया। जिसका सेल परचेस का रिकॉर्ड एसवी ट्रेडिंग कम्पनी के मालिक दीपक शर्मा से लेकर जब्त कर लिया गया है।
कंप्यूटर से रिकॉर्ड भी जब्त
इस मौके पर दीपक शर्मा ने बताया कि उन्होंने जनवरी में कुकिंग मीडियम प्रतिबंधित होने के बाद काम बंद कर दिया था लेकिन जो स्टॉक बचा था उसे गोदाम में रखा था। किसी व्यक्ति ने निजी रंजिश के चलते शिकायत की है। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ ऑस्कर व लाइफ एंड हेल्थी कम्पनी के प्रोडक्ट की ट्रेडिंग कर रहे थे। स्टॉक में रखे प्रतिबंधित व एक्सपायरी माल के सेहत विभाग द्वारा सैंपल भर लिए गए। मौके पर सेहत विभाग के अधिकारियों ने कंप्यूटर से रिकॉर्ड भी जब्त किया।