टैक ऑफ से पहले नशे में धूत दो यात्रियों ने किया फ्लाइट में जमकर हंगामा, एक घंटे देरी से उड़ा विमान
कई बार फ्लाइट में सवार यात्रियों के दुरव्यवहार की खबरें सामने आती रही हैं। हाल ही में ऐसी ही एक घटना हुई है। दरअसल, मलेशिया के लिए एक प्राइवेट फ्लाइट में सवार हुए दो यात्रियों ने टैक ऑप से पहले फ्लाइट में इतना हंगामा खड़ा कर दिया कि उन्हें फ्लाइट से नीचे उतारना पड़ा।
एक घंटा लेट हुई फ्लाइट
दोनों ने मिलकर इतना हंगामा किया कि फ्लाइट करीब एक घंटा लेट हो गई। एक घंटे देरी के बाद यात्रा फिर शुरु की गई। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि दोनों यात्री नशे में थे और उन्होंने विमान के अंदर हंगामा मचाया और कहा कि और अधिक ड्रिंक्स दी जाए।
केबिन क्रू ने शांति कराने की कि कोशिश
पहले तो केबिन क्रू ने उन्हें शांति कराने की कोशिश की लेकिन, दोनों यात्री नहीं माने। इसके बाद केबिन क्रू ने पायलट से शिकायत की जिन्होंने विमान को वापस ले जाने का फैसला किया। बाद में दोनों यात्रियों को विमान से उतारा गया और एयरपोर्ट पुलिस को उन्हें सौंप दिया गया।