देखिये, बुलेट बाईक पर पटाखे बजाने वाले का 53 हजार रुपए का चालान
कैथल में बुलेट बाइक से साइलेंसर की मार्फत पटाखे बजाकर आमजन में दहशत पैदा कर रहे युवक की बुलेट बाइक का सीआईए-2 पुलिस द्वारा शुक्रवार शाम के समय 53 हजार रुपए का चालान काटकर बाइक को इंपाउड कर लिया गया।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी शशांक कुमार सावन के आदेशानुसार पटाखे की अवाज निकालने वाले मोडिफाइड साइलेंसर युक्त बुलेट मोटरसाइकिल चलाने वाले चालको पर शिकंजा कसने के लिए सीआईए-2 पुलिस के एएसआई प्रदीप कुमार की टीम शुक्रवार को शाम के समय हुड्डा सैक्टर 19 मार्किट में मौजद थी। वहा उनके द्वारा बुलेट मोटरसाइकिल नं. एचआर06एपी-1318 पर बगैर हेल्मेट पहने बाइक चला रहे वीनु निवासी डिफैंस कालोनी कैथल को बाइक सहित उस समय काबु कर लिया गया, जब उसकी बाइक साइलेंसर की मार्फत पटाखे की आवाजे निकाल रही थी, जिसकी वजह कारण कोई अप्रिय दुर्घटना संभावित थी। जांच के दौरान गाडी के कागजात मांगने पर बगैर हेल्मेट पहने बाइक चला रहा युवक आरसी, बीमा, प्रदुषण तथा चालक लाईसैंस नहीं दिखा सका। यातायात नियमों तहत आरोपी की बुलेट बाइक का 53000 रुपए का चालान करते हुए बाइक को जब्त कर लिया गया।