ओपी चौटाला जल्द ही जेल से आ सकते हैं बाहर
इनेलो सुप्रीमो ओपी चौटाला को तिहाड़ जेल से फरलो मिल गई है। ओपी चौटाला को 21 दिन की फरलो मिली है। ओपी चौटाला 16 मार्च को जेल से बाहर आ सकते हैं। आपको बता दें कि ओपी चौटाला जेबीटी शिक्षक भर्ती घोटाले मेें जेल की सजा काट रहे हैं। इससे पहले वो एक मार्च को जेल से बाहर आए थे। उन््हे एक दिन की फरलो मिली थी। उस वक्त अभय चौटाला के बड़े बेटे और ओपी चौटाला के पोते करण चौटाला की सगाई समारोह हुआ था। वहीं अब ओपी चौटाला को तिहाड़ जेल से 21 दिनों की फरलो मिल गई है। वहीें जेबीटी शिक्षक भर्ती मामले में अजय सिंह चौटाला भी जेल से बाहर आए हुए हैं।