ग्रेटर फरीदाबाद के टिकावली गांव के पंजाब सिंध बैंक के एटीएम को तोड़कर लगभग 8 लाख कैश उडा ले गए चोर
फरीदाबाद : ग्रेटर फरीदाबाद के टिकावली गांव के पंजाब सिंध बैंक के एटीएम को तोड़कर लगभग 8 लाख कैश उडा ले गए चोर। ग्रामीणों ने बैंक मैनेजर और पुलिस को तत्काल सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच में जुटी।
पिन्टू ने बताया कि उन्हें बैैंक मैैनेजर ने एटीएम को सुुुबह शाम लोक करने की डयूूूटी दी हुुुई थी। शुुक्रवार रात अच्छी तरफ से एटीएम को बंंद कर ताला लगाया। शनिवार की सुबह 7बजे एटीएम को खोलने पहुंचा तो तालेे टूूटी मिली। उसने तुुरंत अपने मामा प््दीप चौहान को बताया।
यह भी पढ़ें
पर््दीप चौहान ने अबतक न्यूज पोर्टल की दी जानकारी में बताया कि पिछले 5-6 सालो से गांव टिकावली में हमारी बिल्ड्डिंग में पंजाब एन्ड सिंध बैंक की शाखा है । इस बैैंक के एटीएम का सुुुबह 7 बजे ताला टूूटा मिला। तुुुरंत बैैंक कर््मचारियों और पुुलिस को सूूूूचना दी गई। लगभग 8लाख कैैश बताया जा रहा है। एटीएम के सभी कैैश रखने वाले खाने टूूटे और खाली मिले। भोपानी थाना पुलिस और सीआईए 30पुुलिस टीम जांच में जुुटी। बैैंक की सीसीटीवी फुुटैज खंंगाली जा रही है। जिसमें दो चोर दिखाई दिए हैं ।