हार्डवेयर चौक के पास तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल सवार दो लोगों को कुचला

फरीदाबाद : मुजेसर थाना क्षेत्र में हार्डवेयर चौक के पास तेज रफ्तार डंपर ने मोटरसाइकिल पर सवार दो लोगों को कुचल दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान संजय कॉलोनी निवासी राकेश और महावीर एन्क्लेव साउथ-वेस्ट दिल्ली निवासी प्यारेलाल के रूप में हुई है। दोनों की उम्र 40 से 45 साल के आस-पास है। आपस में उनका साढू का रिश्ता था। पुलिस ने शव पोस्टमॉर्टम के लिए बादशाह खान अस्पताल भिजवाए हैं। डंपर कब्जे में लेकर चालक को पकड़ लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राकेश और प्यारेलाल एसी मैकेनिक थे और साथ काम करते थे। शुक्रवार शाम करीब 5 बजे वे दिल्ली से काम करके मोटरसाइकिल पर फरीदाबाद आ रहे थे। राकेश मोटरसाइकिल चला रहे थे, जबकि प्यारेलाल पीछे बैठे थे। हार्डवेयर चौक के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। दोनों सड़क पर गिर पड़े। इसके बाद डंपर उनके ऊपर से उतर गया। मौके पर ही दोनों ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लिए। उनकी जेब में मिले कागजातों के आधार पर पहचान की गई और स्वजनों को सूचित किया। मुजेसर थाना प्रभारी सुदीप कुमार ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेकर चालक को पकड़ लिया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.