नवादा कॉलोनी के बीच बने गंदगी के तालाब से कितनी भयंकर बीमारियां पनप रही है
फरीदाबाद : एनआईटी स्थित नवादा कॉलोनी के बीच बने गंदगी के तालाब से ना जाने रोजाना कितनी भयंकर बीमारियां पनप रही है आसपास रहने वाले असामाजिक तत्व इस तालाब में गंदगी फैला कर जाते हैं लेकिन सोचने वाली बात तो यह है कि इस तालाब के नजदीक बनी छोटी-छोटी वर्कशॉप फैक्ट्रियों का वेस्ट भी कई बार इस तालाब के किनारे देखने को मिलता है जिसके प्रति प्रशासन द्वारा कोई भी स्ट्रिक्ट एक्शन नहीं लिया जा रहा पिछले कई सालों से यह तालाब गंदगी से लबालब भरा हुआ है
बीच में कभी-कभी यह तालाब बिल्कुल सूख जाता है लेकिन थोड़ी सी बरसात होने के बाद इस तालाब में पानी भर जाता है और सीवर का गंदा पानी के मेल से यह तालाब एक काले पानी का रूप ले लेता है या यूं कहें कि आसपास रहने वाले लोग एक प्रकार का नरकीय जीवन जी रहे हैं । नीचे दी गई तस्वीर को देखकर आप साफ-साफ ये अंदाजा लगा सकते हैं कि इस तालाब की हालत किस हद तक बेकार हो चुकी है कहीं से भी यह एक तालाब नजर नहीं आता गंदगी से भरे होने के बाद यह एक दलदल में तब्दील हो चुका है इस समस्या के विपरीत संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द स्ट्रिक्ट ऐक्शन लेने चाहिए ।