Self Add

देखिये, शनिवार को दिल्ली में तड़तड़ाई गोलियां

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अपराध और अपराधी पुलिस के लिए सिरदर्द बन गए हैं. लगातार हो रहीं आपराधिक घटनाओं के कारण आलोचना झेल रही दिल्ली पुलिस ने शनिवार को मुठभेड़ के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश राजेश उर्फ इमरान नीटू दाबोदिया गैंग से जुड़ा बताया जा रहा है.

जानकारी के अनुसार शनिवार को तड़के पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात बदमाश रोहिणी इलाके के एक मकान में छिपा हुआ है. सूचना मिलते ही स्पेशल सेल की टीम मौके पर पहुंच गई और मकान की घेराबंदी कर दी. स्पेशल सेल के अनुसार बदमाश राजेश ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया. स्पेशल सेल ने भी जवाबी फायरिंग की.

 

स्पेशल सेल के अनुसार दोनों ही तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई. पूरा इलाका गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. पुलिस टीम की गोली बदमाश राजेश को लगी, जिससे वह घायल हो गया. उसे गिरफ्तार कर स्पेशल सेल ने उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां पुलिस की निगरानी में उसका इलाज चल रहा है.

 

स्पेशल सेल के मुताबिक, राजेश के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल इसे बड़ी कामयाबी बता रही है. गौरतलब है कि दिल्ली में सरेआम फायरिंग की कई घटनाएं सामने आई थीं. इसके बाद कानून-व्यवस्था को लेकर दिल्ली पुलिस आलोचना के घेरे में आ गई थी.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea