गुरुग्राम पुलिस ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर चोरी की कोशिश कर रहे एक चोर को गिरफ्तार किया
गुरुग्राम पुलिस ने एटीएम मशीन से छेड़छाड़ कर चोरी की कोशिश कर रहे एक चोर को गिरफ्तार किया है. वहीं, उसका साथी मौके से फरार हो गया. घटना शहर के पॉश इलाके डीएलएफ फेज 3 की है. गिरफ्तार आरोपी शाकिर, प्रदेश के मेवात का निवासी बताया जाता है.
शाकिर अपने साथी के साथ एटीएम मशीन को खोलने की कोशिश कर रहा था. सीसीटीवी मॉनिटर कर रही टीम ने उसे मौके पर ही धर दबोचा. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इस संबंध में पुलिस ने बताया कि एटीएम मशीन से छेड़छाड़ करते शाकिर की फुटेज देखकर यह लग रहा है कि वह तकनीकी तौर पर दक्ष है. वह बड़े ही आराम से एटीएम के ऊपर के हिस्से में छेड़छाड़ कर उसे खोलने तक मे कामयाब हो गया था. पुलिस शाकिर से पूछताछ कर रही है.
साइबर सिटी में अपराधी बेखौफ
साइबर सिटी गुरुग्राम में अपराधी बेखौफ हैं. आए दिन लूट की घटनाएं सामने आ रही हैं. बता दें कि फरवरी महीने में ही बादशाहपुर इलाके में आंध्रा बैंक के एटीएम को ग्राइंडर मशीन से काटकर कैश चोरी की घटना सामने आई थी.