Header new

मकान मालिक पर घरेलू सहायिका से दुष्कर्म का आरोप

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

फरीदाबाद : सेक्टर-31 थाना क्षेत्र में एक मकान मालिक पर घरेलू सहायिका से दुष्कर्म का आरोप लगा है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, झारखंड की रहने वाली एक युवती को सेक्टर-28 में रहने वाले 55 वर्षीय मकान मालिक ने एजेंट के माध्यम से अपने यहां छह माह पहले घरेलू सहायिका के तौर पर रखा था। मकान मालिक की पत्नी बीमार रहती है, इसलिए घरेलू सहायिका को नियुक्त किया गया।

आरोप है कि नौकरी पर रखने के करीब पंद्रह दिन बाद से ही वह घरेलू सहायिका को अश्लील वीडियो दिखाकर दुष्कर्म कर रहा था। घरेलू सहायिका का कहना है कि उसे कहीं बाहर आने-जाने की इजाजत नहीं थी। एक दिन घरेलू सहायिका मकान मालिक की बीमार पत्नी को लेकर मंदिर गई थी।

वहां कुछ महिलाओं को अपनी आपबीती सुनाई। धीरे-धीरे यह बात महिला आयोग की सदस्य रेनू भाटिया तक पहुंची। उन्होंने मामले की शिकायत महिला थाना सेक्टर-16 को दी। पुलिस ने मकान पर जाकर नौकरानी से पूछताछ की। इसके बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित एक विदेशी बीमा कंपनी में नौकरी करता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea