दिल्ली समेत इन शहरों में भी रिलीज़ होगी इरफ़ान ख़ान की ‘अंग्रेजी मीडियम
कोरोना वायरस का असर इस वक्त पूरी बॉलीवुड पर पड़ रहा है। कई फ़िल्मों की रिलीज़ डेट आगे बढ़ा दी गई है। वहीं, कुछ फ़िल्मों की शूटिंग भी रोक दी गई है। सबसे ज्यादा नुकसान इरफ़ान ख़ान स्टारर ‘अंग्रेजी मीडियम’ के लिए नज़र आ रहा है। फ़िल्म उसी दिन ही रिलीज़ हुई, जब दिल्ली में 31 मार्च तक सिनेमाघरों को बंद कर दिया गया।
दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और केरल में ‘अंग्रेजी मीडियम’ बंद की वजह से रिलीज़ ही नहीं हो पाई। ऐसे में दर्शकों को निराश होने की जरूरत नहीं है। फ़िल्ममेकर्स ने बताया है कि दिल्ली, केरल और जम्मू-कश्मीर में फ़िल्म को बाद में रिलीज़ किया जाएगा। इसके लिए जल्द ही एक नई तारीख की घोषणा भी की जाएगी।
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए फ़िल्म प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने कहा, ‘अंग्रेजी मीडियम एक ऐसा सफर रहा है,जिसमें मैं अपनी सारी ज़िंदगी संजोता रहूंगा। इस फ़िल्म को बनाकर मैंने एक बात सीखी है कि अगर आप किसी भी चीज़ को आप सच्चे दिल से बनाते हैं, तो पूरी कायनत आपके पीछे खड़ी रहती है। फ़िल्म अभी भारत में पहुंच रही है। वहीं, दुबई समेत दुनियाभर से हमें प्यार मिल रहा है। कुछ अप्रत्याशित परिस्तिथियों की वज़ह से हम फ़िल्म को दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और केरल में रिलीज़ नहीं कर पाए। सही समय पर इन जगहों पर हमारी फ़िल्म पहुंच जाएगी। निश्चिंत रहें, जैसा कि इरफ़ान कहते हैं, ‘हमारा इंतज़ार करें।’
मेर्कस ने यह भी बताया कि फ़िल्म को उन जगहों पर भी रिलीज़ किया जाएगा, जहां फिलहाल थिएटर्स बंद हैं। जब वे खुलेंगे, तब फ़िल्मों को वापस रिलीज़ किया जाएगा। वैसे ‘अंग्रेजी मीडियम’ के दिल्ली में रिलीज़ ना होने के बावजूद भी बॉक्स ऑफ़िस पर प्रदर्शन उम्मीदों के मुताबिक है। फ़िल्म ने पहले दिन 4.03 करोड़ का बिजनेस किया है। अब देखना होगा कि वीकेंड मे कैसा प्रदर्शन करती है?