बल्लभगढ़ पावर हाउस कॉलोनी पर आवश्यक बैठक कर लिया अति महत्वपूर्ण फैसला: एचएसईबी वर्कर्स यूनियन
फरीदाबाद : आज हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन की एक अति आवश्यक मीटिंग सेक्टर-3 पावर हाउस कॉलोनी बल्लभगढ़ में सम्पन्न हुई । जिसमे आज के मौजूदा माहौल को देखते हुए प्रदेश की हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस को हरियाणा में महामारी घोषित कर दिया है व इसके रोकथाम में हरियाणा में सभी धरने प्रदर्शनों और रैलियों, जुलूसों पर रोक लगा दी है ।
इस पर गम्भीरता से संज्ञान लेते हुए हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर्स यूनियन के प्रदेश महासचिव सुनील खटाना ने अपनी राज्य कार्यकरिणी की एक बैठक कर मुख्य प्रबन्धक हरियाणा विद्युत प्रसारण के खिलाफ 17 मार्च 2020 को होने वाली गुरुग्राम सर्कल व करनाल सर्कल पर विरोध प्रदर्शन का जो कार्यक्रम किया जाना तय था ।
जिसको प्रदेश में कोरोना की भयंकर महामारी के चलते कर्मचारियों के इस प्रदर्शन के कार्यक्रम को जब तक प्रदेश सरकार के आगामी तक जनता के हितों व कर्मचारियों के स्वास्थ्य के मद्देनज़र इसे स्थगित कर दिया गया है व इस महामारी के बचाव के लिये एचएसईबी वर्कर्स यूनियन प्रदेश के सभी आमजन व कर्मचारियों स्वास्थ्य के प्रति तन-मन व धन से पूर्ण सहयोग करने में अपनी ओर से सम्पूर्ण आश्वासन देती है । और यूनियन के माध्यम से कोरोना वायरस के खतरे व उसके रोकथाम के प्रति सभी को जागरूक करने का काम करेगी ।
बैठक के इस मौके पर प्रान्तीय प्रधान बिजेन्दर बैनीवाल, वरिष्ठ उपप्रधान कृष्ण नैन, चेयमैन नरेन्दर खोखर, प्रेस सचिव महेन्दर सिंह, वित्तसचिव राजकुमार सांगवान, उपमहासचिव मुकेश भ्याना, सम्पादक राजीव मेहता, कानूनी सलाहकार विकास ठाकुर, उपप्रधान बलदेवसिंह, दलबीर, वीरेंदर गोयत, सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा व राजेश तेजपाल, प्रधान लेखराज चौधरी, कर्मवीर यादव, विनोद शर्मा, सुनील कुमार, जयभगवान अन्तिल, मदनगोपाल, बृजपाल तँवर, ठाकुर राजाराम, वेदप्रकाश, बिशनदेव, विजय कुमार, जिलेसिंह, मोहरपाल, मुकेश शर्मा आदि कर्मचारी नेताओं ने ऐसे समय मे लिये गये इस उचित फैसले का समर्थन कर कर्मचारियों से जागरूकता की अपील की ।