फरीदाबाद में भाजपा पार्षद की गाडी पर ताबड़तोड़ फायरिंग, बाल बाल बचे पुलिस चौकी के पास हुई घटना

फरीदाबाद : जसोटन कार्यक्रम से घर लौट रहे बल्लभगढ़ से नगर निगम के भाजपा पार्षद कपिल डागर पर बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग। घटना कल देर रात सेक्टर-3 पुलिस चौकी से करीब 200 मीटर दूरी पर बताई जा रही है। हालांकि पुलिस इस बात को लेकर आशंकित है कि यह घटना सेक्टर-3 में हुई है या नहीं। लेकिन पीड़ित पार्षद सेक्टर 3 में ही इस घटना का होना बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ गोलीबारी करने का मामला दर्ज कर लिया है।

बल्लभगढ़ से भाजपा पार्षद कपिल डागर जिस पर रात को बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बीती रात डागर जसोटन के एक कार्यक्रम से लौट रहे थे। सेक्टर 3 में पुलिस चौकी और अंबेडकर भवन के पास जब डागर सिगरेट पीते हुए गाड़ी धीरे-धीरे चलाने लगे तभी कुछ बदमाशों ने आकर उनकी गाड़ी पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली चलते ही डागर वहां से बचाव करते हुए अपने सेक्टर आठ स्थित घर पर पहुंच गए और उन्होंने घटना की जानकारी परिवार वालों को दी।

डागर की माने तो उन्हें नहीं पता कि उनकी गाड़ी पर और उनके ऊपर फायरिंग किसने की है। लेकिन इस फायरिंग में उनका बचाव जरूर हो गया। डागर की माने तो उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है और पुलिस ने भी घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर लिया।   सेक्टर तीन पुलिस चौकी इंचार्ज रामनाथ की मानें तो उन्हें कल रात को सूचना मिली थी तो उन्होंने तुरंत मौके पर जाकर जांच की है और कपिल डागर की शिकायत पर हत्या के प्रयास का मामला भी दर्ज कर लिया है।
You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.