किसी हरियाणवी को नहीं कोरोना, देश में कोरोना के सिर्फ 90 मरीज
देश विदेश में कोरोना को लेकर दशहत का माहौल है, लेकिन भारत में अभी तक कोरोना का ज्यादा खतरा नहीं है। भारत में पहले ही कोरोना को लेकर पुख्ता इंतजाम किये जा रहे हैं। कोरोना के इलाज और चैकअप के लिए जगह-जगह पर लैब स्थापित की गई है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी लिस्ट में हरियाणा के किसी भी मरीज को कोरोना नहीं पाया गया है। वहीं कोरोना से देश में अब तक दो मौतें हुई है वो भी विदेश से भारत आए थे। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी लिस््ट में 107 लोगों को कोरोना के मरीज बताए गए हैं जिसमें से 90 भारतीय हैं, जबकि कोरोना से अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।
स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना को महामारी घोषित किया हुआ है वहीं हरियाणा में कोरोना को महामाराी घोषित करने के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किये हैं। जगह-जगह पर जांच के लिए लैब स्थापित कर दी है वहीं स्कूलों, कॉलेजों, जिम, सिनेमाघरों को बंद करने के निर्देश जारी किये गए हैं वहीं भीड़ एकत्रित ना करने के आदेश दिये गए हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कोरोना वायरस से किसी प्रकार को कोई खतरा नहीं बताया है। स्वास्थ्य विभाग ने भी लोगों को अपनी सेहत का ध्यान रखने और किसी प्रकार की दिक्कत होने पर तुरंत डॉक्टरों से सलाह लेने की अपील की है।