Self Add

हरियाणा में जल्द होगी भाजपा जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश के सभी 22 जिलों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को जिला अध्यक्ष चुनाव पर्यवेक्षक लगाया था सभी जिलों में रायशुमारी बैठक हो चुकी है अब जो रायशुमारी के माध्यम से कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का जिला अनुसार फीडबैक मिला है उस पर प्रदेश नेतृत्व विचार विमर्श करके जल्दी ही सभी जिला अध्यक्षों की घोषणा की जायेगी । भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय के 30 हूडा कॉम्प्लेक्स में दिन भर नेताओं का तांता लगा रहा और आगामी जिला स्तरीय संगठन को अंतिम रूप देने के लिए प्रदेश नेतृत्व पूरी तरह से सक्रिय दिखाई दिया ।

प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी लोकतांत्रिक व्यवस्था से पार्टी संगठन का निर्माण करती है । पिछले कुछ महीनों से बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलकर सबसे पहले बूथ कमेटी बनाई फिर उनसे रायशुमारी कर मंडल अध्यक्षों की निर्वाचन की घोषणा की । अब जिला स्तर पर हुई रायशुमारी को आधार मानकर पार्टी जिला अध्यक्षों के निर्वाचन की घोषणा की जायेगी । भाजपा पार्टी के अंदर कार्यकर्ताओं की राय के मुताबिक ही संगठन की रचना करती है संगठन के चुनावों में केवल हमारी पार्टी ही केवल एक मात्रऐसी राजनैतिक पार्टी है जो लोकतांत्रिक प्रक्रिया अपनाती है । भाजपा कार्यकर्ताओं पर आधारित पार्टी है  इससे पार्टी मजबूत  होती है और कार्यकर्ताओं का मनोबल  बढता है । एक समर्पित, ईमानदार और कर्मठ कार्यकर्ता को उसकी योग्यता के मुताबिक उसको जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है । हमारे कार्यकर्ता हर वक्त फील्ड में रहते हैं और पार्टी की मजबूती के लिए जनहितैषी कार्य करते हैं।

प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला व तीनों प्रदेश महामंत्री सांसद संजय भाटिया, एडवोकेट वेदपाल सिंह,चैयरमैन संदीप जोशी पूरे दिन भाजपा प्रदेश मुख्यालय रोहतक में जिला अध्यक्षों के संगठनात्मक चुनाव के लिए  सभ जिला चुनाव पर्यवेक्षको एवं जिला प्रभारियों से रायशुमारी बैठकों माध्यम से मिले फीडबैक का ब्यौरा लिया गया ।

जिला मीडिया प्रभारी एवं प्रदेश मीडिया पैनलिस्ट शमशेर सिंह खरक ने बताया कि बैठक में सभी जिला के चुनाव पर्यवेक्षक ओर प्रभारी उपस्थित रहे ओर बैठकों में मिले फीडबैक को प्रदेश नेतृत्व के सामने पर्यवेक्षको तथा प्रभारियों द्वारा रखा गया क्रमशः पंचकूला से एडवोकेट धूमन सिंह किरमिच,अम्बाला से विधायक महिपाल ढांडा, युमना नगर से राजीव जैन मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार, कुरुक्षेत्र से पूर्व चेयरमैन जगदीश चोपड़ा, सिरसा से पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, हिसार से पूर्व मंत्री मनीष कुमार ग्रोवर, फतेहाबाद से पूर्व विधायक डॉ पवन सैनी,पलवल से प्रदेश प्रवक्ता वीरकुमार यादव,नूंह से अजित यादव,फरीदाबाद से चैयरमैन गोविंद भारद्वाज, गुरुग्राम से सांसद संजय भाटिया, करनाल से प्रदेश महामंत्री संदीप जोशी,पानीपत से विधायक असीम गोयल, सोनीपत से प्रदेश महामंत्री एडवोकेट वेदपाल सिंह,महेंद्रगढ़ से मुख्यमंत्री के ओसडी अजय गौड़,रेवाड़ी से विधायक दीपक मंगला, च.दादरी से मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाहकार कृष्ण बेदी, भिवानी से विधायक डॉ कमल गुप्ता,कैथल से विधायक घनश्याम दास अरोड़ा, जींद से पूर्व चेयरमैन एडवोकेट ऋषिप्रकाश शर्मा,झज्जर से पूर्व ओसडी जवाहर यादव,रोहतक से सांसद नायब सिंह सैनी ने जिला बैठकों से मिली रायशुमारी का ब्यौरा दिया। इनके अलावा सभी जिला प्रभारियों से भी ब्यौरा मांगा गया ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea