Self Add

सरकार ने दिये थे दो गनमैन, हरियाणा के इस विधायक ने वापस लौटाई सिक्योरिटी

फरीदाबाद एनआईटी से कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने खुद के लिए मिले दो गनमैन को सरकार को वापस लौटा दिया हैं। क्योंकि वह  साधारण इंसानों की तरह ही जनता के बीच रहना चाहते हैं जबकि उनके मुताबिक़ कई जनप्रतिनिधि सुरक्षाकर्मियों को ही अपना स्टेटस सिम्बल मानने लगते हैं।

कांग्रेस विधायक नीरज शर्मा ने इस बारे में हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज और DGP मनोज यादव को पत्र लिखा था जिसपर DGP मनोज यादव ने तुरंत संज्ञान लिया और विधायक नीरज शर्मा की पहल का स्वागत करते हुए दोनों सुरक्षाकर्मियों को वापस लेने एक आदेश जारी कर दिए साथ ही विधायक के आवास के नजदीकी सारन थाने को निर्देश दिए हैं कि जब भी विधायक नीरज शर्मा को सुरक्षा की जरूरत पड़े उन्हें तुरंत सुरक्षा उपलब्ध की जाए।

विधायक नीरज शर्मा का कहना है कि एक गनमैन पर सरकार का करीब 50 हजार प्रति महीने का खर्चा आता है, 2 गनमैन पर प्रति महीने 1 लाख रुपये का खर्चा आता है, अधिकतर विधायकों को अपने साथ सुरक्षाकर्मियों को रखने में मुसीबत झेलनी पड़ती है। यही सब सोचकर उन्होंने सुरक्षाकर्मियों को वपास करने का फैसला किया।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea