Header new

फरीदाबाद में दिनदहाड़े लूट ले गए कैश वैन, 72 लाख रुपये की बताई जा रही है नकदी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

फरीदाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर करीब दो बजे एनआईटी-दो स्थित बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच में पैसे लेकर पहुंचे कैश वैन के पास नोट बिखेर कर तीन-चार बदमाश 72 लाख रुपये लेकर फरार हो गए। एसीपी क्राइम अनिल कुमार ने बताया कि कैश वैन पर सवार दो लोग बैंक के भीतर गए थे। आरोपी ने बहाना बनाकर सुरक्षा गार्ड को भी बैंक में भेज दिया।

इसी दौरान एक बदमाश साइकिल से आया और कैश वैन के सामने नोट बिखेर कर वैन के ड्राइवर से कहा कि आपके पैसे जमीन पर गिरे हैं। इस तरह वह चालक का ध्यान भटकाने में कामयाब रहा।

इतने में एक तीसरा बदमाश आया और वैन में रखा नकदी से भरा बॉक्स लेकर फरार हो गया। बॉक्स में एसबीआई के एक ब्रांच से लाया गया 72 लाख रुपया रखा था। कैश वैन को बैंक ऑफ इंडिया से भी पैसे लेकर दूसरे एटीएम में डालने थे, लेकिन इससे पहले ही बदमाशों ने वारदात को अंजाम देकर नकदी उड़ा ली।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea