कांग्रेस नेता ने अपने बेटे और बहू पर तेजधार हथियार से किया हमला
गुरूग्राम में एक कांग्रेस नेता द्वारा अपने पुत्र और पुत्रवधु पर तलवार से हमला करने का मामला सामने आया है। बता दें कि पारिवारिक विवाद के कारण दोनों पर यह हमला किया गया है। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया, वहीं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने कांग्रेस के नेता व उसकी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ओमबीर खटाना व उसके बेटे राहुल में काफी दिनों से पारिवारिक विवाद चल रहा था। हाल ही में ओमबीर की बहन के घर शादी थी। ओमबीर ने अपने बेटे को वहां जाने से मना किया था, लेकिन बेटे ने जबरदस्ती शादी में शिरकत की। इसी बात से नाराज ओमबीर ने सोमवार सुबह सोहना के हरि नगर से रिठौज जाकर अपने बेटे राहुल व उसकी पत्नी मोनिका पर तलवार से हमला कर दिया। इस दौरान बीच बचाव करने कोई नहीं आया और ओमबीर में पहले पुत्रवधू और उसके बाद राहुल पर तलवार से कई वार किए जिससे वह लहूलुहान हो गया। ओमबीर के साथ इस दौरान उसकी पत्नी वाला भी मौजूद थी।
वारदात के बाद दोनों गाड़ी से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने कांग्रेस के नेता व उसकी पत्नी बाला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।