भाजपा ने जनता के जेबों पर किया कुठाराघात : मनोज अग्रवाल
फरीदाबाद : बल्लभगढ़ विधानसभा क्षेत्र के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मनोज अग्रवाल ने अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी होने के बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल पर 3 रुपये एक्साइज ड्यूटी लगाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि जहां देश की जनता पहले महंगाई का दंश झेल रही है वहीं इस मूल्यवृद्धि ने लोगों की जेबों पर कुठाराघात करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने पर जहां पेट्रोल-डीजल के दाम घटने चाहिए वहीं सरकार इनके दामों पर बढ़ोतरी करके पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि जब 2004 में जब केंद्र में कांग्रेस की सरकार थी और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें 35 डॉलर प्रति बैरल थी, उस दौरान पेट्रोल के दाम 37.84 रुपये प्रति लीटर था, परंतु आज जब कच्चे तेल की कीमतें 31 बैरल तक पहुंच गई है, इसके बावजूद पेट्रोल की कीमत 70 रुपये प्रति लीटर है, इससे साबित होता है कि भाजपा की नीति और नीयत में कितना अंतर है। यहां जारी एक प्रेस बयान में मनोज अग्रवाल ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार जनाकांक्षओं पर पूरी तरह से असफल साबित हुई है, सरकार ने चुनावों के दौरान जनता से जो विकास के बड़े-बड़े वायदे किए थे, उन वायदों को सरकार ने पूरा नहीं किया, यही कारण है कि आज मजदूर, व्यापारी, दुकानदार, पिछड़े, दलित व आम आदमी बेरोजगारी व आर्थिक मंदी की मार झेल रहा है।
श्री अग्रवाल ने फरीदाबाद के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि शहर में चहुंओर गंदगी के ढेर लगे हुए है, सडक़ें टूटी पड़ी है, सीवरेज का पानी उफान मार रहा है, लोग बिजली-पानी जैसे मूलभूत सुविधाओं से त्रस्त है, क्या यही भाजपा का विकास है। उन्होंने कहा कि जनता को कागजों में नहीं बल्कि धरातल पर विकास चाहिए, अन्यथा आने वाले समय में जनता सरकार के खिलाफ जनाअंदोलन का बिगुल फूंकने से गुरेज नहीं करेगी।