Self Add

बाइक सवार बदमाशों ने बाउंसर सुरजीत पर बरसाई गोलियां

चंडीगढ़ के सेक्टर-38 वेस्ट स्थित स्मॉल चौक के पास सोमवार रात एक  दो बाइक सवार बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर सुरजीत बाउंसर की हत्या कर दी। बता दें कि वारदात को उस समय अंजाम दिया गया, जब सुरजीत अपनी सियाज कार से घर लौट रहा था। वहीं घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लहूलुहान हाल में उसे पीजीआई पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने सुरजीत को मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक, सुरजीत के सिर में दो जबकि छाती के पास तीन गोलियां लगी हैं। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आपको बता दें कि वारदात को अंजाम देने आए बाइक सवार दो बदमाशों के साथ एक अन्य बाइक पर कुछ और भी बदमाश थे। वारदात सोमवार रात करीब 11.30 बजे की है। वहीं

वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन चौक और वारदातस्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक सवार दो बदमाश कैद हो गए हैं। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि बाइक सवार एक आरोपी हेलमेट पहने हुए था जबकि दूसरा बिना हेलमेट के सवार था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी सेक्टर-38 की ओर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपियों की पहचान में जुट गई है।

 बता दें कि सुरजीत बाउंसर पहले डिस्कोथेक और वीआईपी लोगों को बाउंसर उपलब्ध करवाता था। जिसके कारण वह आए दिन विवादों में रहने लगा, लेकिन सुरजीत ने एक साल पहले बाउंसर उपलब्ध कराने का काम छोड़ दिया था। सुरजीत के दोस्त ने बताया कि सुरजीत मोहाली में अब फाइनेंस का काम करता था। सुरजीत शादीशुदा था और उसके एक 12 वर्षीय बेटा है। परिवार सेक्टर-38 वेस्ट में रहता है।

मलोया थाना पुलिस ने आर्म्स एक्ट समेत हत्या की धाराओं के तहत अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्जकर उनकी तलाश शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने शव को पीजीआई के मोर्चरी में रखवा दिया है। मंगलवार आरोपी का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea