गृहमंत्री ने किया सस्पेंड, बीजेपी विधायक से पुलिस वाले ने की थी बदतमीजी
बवानीखेड़ा से बीजेपी विधायक विशंभर वाल्मीकि से एक एएसआई द्वारा अभद्र व्यवहार करने पर सस्पेंड कर दिया है। वाल्मीकि ने सोमवार को गृहमंत्री से शिकायत की था। इसके बाद उन्होंने एएसआई को सस्पेंड करते हुए डीजीपी को मामले की जांच कर रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। विधायक के साथ अभद्र व्यवहार गुजरानी में किया था।
विधायक वाल्मीकि की ओर से गृहमंत्री को सौंपी लिखित शिकायत में बताया कि गुजरानी पुलिस चौकी के पास एएसआई रमेस कुमार ने नाका लगाया हिआ था। यहां पर गाड़ी रुकवाई। इसके बाद उन्हें बाहर आने को कहा गया। जब उन्होंने बताया कि ने विधायक हैं तो पुलिस कर्मी ने उनसे अपशब्द कहे।
विधायक ने गृहमंत्री अनिल विज से एएसआई को बर्खास्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जब एक विधायक के साथ ऐसा हो रहा है तो आमजन के साथ क्या होगा।