Self Add

कोरोना वायरस के कारण 100 से अधिक मौत अमेरिका में

अमेरिका में नए कोरोना वायरस (coronavirus) के कारण मौत का आंकड़ा सौ से अधिक हो गया है। देश के 50 राज्‍यों में फैले कोरोना वायरस के कारण 105 लोगों की मौत हो गई। COVID-19 से वाशिंगटन में 26 फरवरी को पहली मौत हुई थी। एक महीने से भी कम अवधि में आंकड़ा 100 के पार चला गया। पूरी दुनिया में संक्रमण का मामला 6500 के पार चला गया है।

You might also like