अगस्त तक खत्म होगा कोरोना वायरस का खतरा अमेरिका में
- कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए अमेरिका के न्यूजर्सी स्टेट और सैन फ्रांसिस्को में कर्फ्यू् लागू कर दिया गया है तो अन्य जगहों पर मॉल, दुकान, प्रतिष्ठान और दफ्तर आदि को बंद करते हुए लोगों की आम आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। इस बीच राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेताया है कि कोरोना वायरस का खतरा अगस्त तक बरकरार रह सकता है। उन्होंने पहली बार स्वीकार किया कि इस वैश्विक महामारी के कारण अमेरिका ‘आर्थिक मंदी’ की ओर बढ़ सकता है।
ट्रंप ने कहा- 10 से अधिक संख्या में लोग इकट्ठा न हों
ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘मुझे ऐसा लगता है कि अगर हम इस दिशा में बहुत अच्छे से काम करें तो जुलाई या अगस्त तक छुटकारा मिल सकता है।’ ट्रंप ने अमेरिकावासियों से कहीं भी 10 से अधिक संख्या में इकट्ठा नहीं होने की अपील की है।
कोरोना वायरस संकट के चलते राष्ट्रपति का चुनाव रद करने की जरूरत नहीं
उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस संकट के चलते चुनाव रद करने की जरूरत नहीं है। उधर, व्हाइट हाउस ने उन खबरों का खंडन किया है कि ट्रंप देशभर में कामबंदी के कदम पर विचार कर रहे हैं और वह सेना को अस्थायी अस्पतालों के निर्माण में मदद के लिए कह सकते हैं।
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से 85 लोगों की मौत, देशभर के स्कूल बंद
अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण से फिलहाल 85 लोगों की मौत हो चुकी है और 4,500 लोग पीड़ित पाए गए हैं। देश में स्कूल, सार्वजनिक भवन, रेस्तरां, बार, कैसिनो आदि को बंद करने की घोषणा की गई है। बड़ी एयरलाइन कंपनियों ने विमान सेवाओं में कम से कम 50 फीसद की कटौती की घोषणा की है।
बड़े पैमाने पर आइसोलेशन की प्रक्रिया जारी
सैन फ्रांसिस्को और कैलिफोर्निया की सिलिकॉन वैली में करीब 60 लाख लोगों को क्वारंटाइन किया गया है। न्यूयॉर्क और राजधानी वाशिंगटन में कड़े एहतियाती कदमों के साथ बड़े पैमाने पर आइसोलेशन की प्रक्रिया जारी है।
पेंटागन हर तरह की मदद के लिए तैयार
उपराष्ट्रपति माइक पेंस ने कहा कि आगामी 15 दिनों को बेहतर अवसर के रूप में लेते हुए हम कोरोना वायरस के प्रकोप को कम कर सकते हैं। पेंटागन ने कहा है कि वह हर तरह की मदद के लिए तैयार है। सेना ने भी अपनी मेडिकल यूनिट को अलर्ट कर दिया है।