Self Add

बिजली कर्मचारियों ने की जोरदार नारेबाजी: एचएसईबी वर्कर्स यूनियन

फरीदाबाद : दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के सबडिवीजन इंडस्ट्रियल एरिया सबअर्बन सेक्टर-58 बल्लभगढ़ पर कर्मचारियों ने एकत्र होकर बिजली निगम बल्लभगढ़ के एक्शन व एसडीओ के खिलाफ एचएसईबी वर्कर यूनियन के बैनरतले सबयूनिट सचिव अशोक लाम्बा की अध्यक्षता में जोरदार नारेबाजी की । जिसमे सबडिवीजन के सभी बिजली कर्मचारियों ने काम काज ठप्प कर निगम अधिकारियों के अड़ियल रविये के खिलाफ प्रदर्शन कर अपना रोष जताया । सबडिवीजन के प्रधान सत्यप्रकाश चौहान ने निगम अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए बताया कि उनके दफ्तर के दो आउटसोर्स सहायक लाइनमैन कर्मियों को बाहर करने का जो फरमान एक्शन बल्लभगढ़ दवारा जारी किया गया है । वह सरासर बेबुनियादी और भेदभाव की नीति से जारी किया है ।

प्रदर्शन के इस मौके पर यूनिट प्रधान कर्मवीर यादव ने बताया कि हरियाणा प्रदेश में बिजली कर्मचारीयों के हितों की रक्षा करने वाली हमारी एचएसईबी वर्कर्स यूनियन इसे बिल्कुल कतई बर्दाश्त नही करेगी और इसके लिये ऐसे द्वेषपूर्ण आदेशों की खिलाफत में अपना भारी विरोध दर्ज कराती है । और जब तक अपने इन साथियों को निकाले जाने के फरमान को एक्शन बल्लभगढ़ द्वारा वापिस या निरस्त नही किया जाता है । तब तक हरएक बिजली कर्मचारी अपना विरोध दर्ज कर ऐसे अड़ियल अफसरों के खिलाफ रोष प्रकट करेगा । सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा ने अधिकारियों पर आरोप जड़ते हुए कहा कि एक तो हरियाणा प्रदेश के बिजली दफ्तरों में स्टाफ की भारी कमी है । दूसरी ओर ऐसे अफसर कर्मचारियों को प्रताड़ित करने में भी कोई कोर कसर नही छोड़ते ।

जबकि कर्मचारीयों की भारी कमी के बावजूद भी आज बिजलीकर्मी फील्ड व कार्यालयों में अपनी निर्बाध सेवाएँ तय समय से यानी आठ घन्टे से भी ज्यादा दे रहे हैं । जिससे सभी कर्मचारियों का मानसिक व शारिरिक सन्तुलन क्षमता से अधिक होने के कारण बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं की भेंट चढ़ रहा है । जिससे इन अधिकारियों के कानों पर जूं तक नही रेंगती और यह सब देखने मे निगम प्रशासन मूकदर्शक बन तमाशबीन बना बैठा है । इन्हें कोई फर्क नही पड़ता कि किसी की माई का लाल बिजली दुर्घटना में शिकार संभावित इनके कारण होता है । कर्मचारियों के इस विरोध प्रदर्शन के अवसर पर सुधीर, सुनील, बिजेन्दर, सियाराम, निर्मल, बलदेव, राजबीर, कृष्ण मनचन्दा, आज़ाद, राजाराम, बृजपाल, ईश्वर, करतार, अमरजीत, सुन्दर, राजकुमार, अमन, राजेश, सोमदत्त आदि कर्मचारी नेताओं के साथ भारी संख्या में कर्मचारी इस विरोध प्रदर्शम में मौजूद रहे ।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea