सेक्टर-15 निवासी महिला ने चार लोगों पर फर्म में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 3.06 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया
फरीदाबाद : सेक्टर-15 निवासी महिला ने चार लोगों पर फर्म में पार्टनर बनाने का झांसा देकर 3.06 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सेक्टर-15 निवासी शशि खुराना ने पुलिस को बताया कि साल 2015 में बीमारी से उनकी पति की मृत्यु हो गई थी। उनके पति रबड़ का कारोबार करते थे। शशि कारोबार के बारे में कुछ नहीं जानती थीं। पति के जानकार कंवरजीत ने शशि से कहा कि वह उनके कारोबार को संभाल लेगा। शशि उसकी बातों में आ गईं। कंवरजीत ने शशि को बताया कि वह सरकारी कंस्ट्रक्शन के ठेके लेता है। उसने शशि को ऑफर दिया कि अगर वे उनकी फर्म में निवेश करेंगी तो वह हर महीने उन्हें मोटा मुनाफा देता रहेगा। उसने तीन-चार करोड़ रुपये निवेश करने की बात कही। शशि उस पर भरोसा करती थीं, इसलिए तीन करोड़ रुपये निवेश कर दिए। आरोप है कि 27 मार्च 2019 को कंवरजीत, उसकी पत्नी तथा बेटे ने शशि और उसके बेटों को आफिस में आने से रोक दिया। जब उसने कंवरजीत से अपना पैसा और मुनाफा मांगा तो उसने एकदम मना कर दिया। उसे धमकी दी की जो भी करना है कर लो। पुलिस का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है मामले की जांच की जा रही है।