तीन बच्चे हुए अनाथ, फोन पर बात कर रही महिला छत से गिरी

यमुनानगर के गांधीनगर में मकान की छत टहलते समय 45 वर्षीय ज्योति नीचे गिर पड़ी। जमीन में सिर लगने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। मामले में 174 की कार्रवाई की गई है। मृतका के पास दो बेटी व एक बेटा शिवम है। महिला के पति की पहले ही मौत हो चुकी है और अब मां ही परिवार का पालन पोषण कर रही थी। दोनों की मौत से बच्‍चे अनाथ हो गए हैं तो वहीं परिवार और आसपास के घरों में मातम पसर गया है।

बताया जा रहा है कि ज्योति अपने मकान की छत पर थी। इस दौरान उसका फोन आया और बातचीत करने लगी। बातचीत करते हुए ही वह छत पर टहल रही थी। इसी दौरान छत पर पड़े केबल में उसका पैर फंस गया। जिससे वह संतुलन खो बैठी और छत से नीचे जा गिरी। बराबर में ही खंडहर पड़े मकान में वह गिर पड़ी। सिर में ईंट लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। गांधीनगर चौकी इंचार्ज अनिल राणा ने बताया कि मृतका के बेटे शिवम के बयान के आधार पर 174 की कार्रवाई की गई है। बिसरा जांच के लिए भेजा गया है।

वर्ष 2014 में मृतका ज्योति के पति अजय की हत्या हो गई थी। उस समय रामपुरा पुलिस चौकी एरिया में यह केस दर्ज हुआ। हत्यारों का कोई पता नहीं लग सका था। बाद में इस केस की जांच क्राइम ब्रांच ने की। हालांकि अभी भी इस केस का पर्दाफाश नहीं हुआ। मृतका के बेटे शिवम का कहना है कि उनकी मां को उम्मीद थी कि पिता के हत्यारों का जरूर पता लगेगा। अब इसी उम्मीद में उसकी भी मौत हो गई।

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.