पेटीएम बैंक जारी करेगा वीजा वर्चुअल डेबिट कार्ड, जानिये पूरी जानकारी
पेटीएम बैंक अब अपने ग्राहकों के लिए वीजा वर्चु्अल डेबिट कार्ड जारी करना शुरू करेगा। पेटीएम पेमेंट बैंक लिमिटेड ने बुधवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उसका लक्ष्य साल 2020-21 में 1 करोड़ से अधिक नए डिजिटल डेबिट कार्ड्स जारी करना है। पेटीएम के अनुसार वीजा वर्चुअल डेबिट कार्ड से ग्राहकों को सभी मर्चेंट्स पर कार्ड से पेमेंट करने की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने कहा कि पहली बार बैंक के ग्राहक अपना वीजा डेबिट कार्ड का उपयोग इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन के लिए कर सकेंगे।
कैसे काम करता है वर्चुअल डेबिट कार्ड
वर्चुअल डेबिट कार्ड पाने के लिए आपको अपने बैंक की वेबसाइट पर लॉगइन करके जरूरी जानकारी देनी होती है। इसके बाद बैंक आपको एक नंबर दे देता है। जब आप शॉपिंग के लिए जाते हैं, तो यह नंबर देकर भुगतान कर सकते हैं। आपको डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं रहेगी।
वर्चुअल कार्ड के फीचर
- वर्चुअल कार्ड एक सिंगल यूज कार्ड है, जिसका आप केवल एक बार इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे दोबारा इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है।
- ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए एसबीआई के वर्चुअल कार्ड को कार्डधारक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजकर और उसे वेरिफाई करने के बाद ही ऑथराइज्ड किया जाता है।
- यह कार्ड 48 घंटे के लिए वैध रहता है। वर्चुअल कार्ड के लिए न्यूनतम ट्रांजैक्शन 100 रुपए और अधिकतम ट्रांजैक्शन की सीमा राशि 50 हजार रुपए है।
- इस कार्ड में ग्राहकों के खाते की कुल जमा राशि नहीं जुड़ेगी, यानी इस कार्ड से अगर धोखाधड़ी होती भी है तो केवल इसमें रिचार्ज की गई राशि ही खतरे में पड़ेगी।
- कार्डधारक ऑनालइन ट्रांजैक्शन के लिए इस कार्ड को कई बार प्राप्त कर सकते हैं। कार्ड के कैंसल या एक्सपायर हो जाने पर जो राशि आपने खर्च नहीं की है, वह आपको वापस मिल जाएगी।