बदलाव हमारी कोशिश चेरिटेबल ट्रस्ट ने आज अहीर वाडे में सभी को मास्क बांटे
फरीदाबाद। कोरोना वायरस महामारी के कारण हर तरह एक हाहाकार मचा हुआ है हर कोई अपने तरीके से इस महामारी से बचाव के उपाय खोज रहा है सरकार की तरफ से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है साथ ही लोगों से अपील की जा रही है कि जहां तक हो सके सभी अपने घर पर ही रहे लेकिन हमारी रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करने के लिए सब्जी मंडी और राशन की जरूरत हम सब को है, इस जरुरत को पुरा करने के लिए सब्जी वाले और दूकानदार हमारे लिए हर वक्त अपनी रेहड़ी या दुकान खुली रखते हैं। पर बहुत से सब्जी वाले किसी भी मास्क या सेनिटाइजर का इस्तेमाल नहीं करते।या ये भी हो सकता हैं कि उनके पास महंगा मास्क खरिदने के पैसे भी ना हो।
इसलिए आज बदलाव की टीम ने अहीर वाडे में सभी सब्जी वालों को कोरोना वायरस महामारी को लेकर जागरूक किया साथ ही सभी सब्जी वालों को कॉटन से बने मास्क भी बांटे ये सभी मास्क ट्रस्ट के द्वारा ही बनाएं गए हैं इन मास्क की खासियत यह भी है कि ये धोकर फिर से इस्तेमाल किए जा सकते हैं। ट्रस्ट अपनी ये महीम हर रोज जारी रखेगी हमारे साथ आज हमारी मुहिम में सुषमा यादव, हिमांशी यादव, उर्मिला यादव, अनिता यादव, दीपक यादव, गौतम यादव और विमल खंडेलवाल शामिल हुए
यह भी पढ़ें