Header new

परीक्षा में पास कराने के नाम पर शारीरिक शोषण करने वाले एसोसिएट प्रोफेसर की बहाली का विरोध

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

बल्लभगढ़ : परीक्षा में पास कराने के नाम पर छात्राओं का शारीरिक शोषण करने के आरोप में निलंबित किए गए फरीदाबाद के राजकीय नेहरू महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर और उसके साथी अधिकारियों को सरकार द्वारा बहाल किए जाने के विरोध में कांग्रेस नेत्री पराग शर्मा ने छात्र छात्राओं के साथ सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा सरकार से बाहर किए गए एसोसिएट प्रोफेसर और अन्य को दोबारा निलंबित करने की मांग की।

 बल्लभगढ़ के राजकीय कन्या महाविद्यालय का है जहां कांग्रेस नेत्री पराग शर्मा और उसके साथ दर्जनों छात्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल 1 साल पहले फरीदाबाद के नेहरू महाविद्यालय में 3 लोगों द्वारा परीक्षा में पास कराने के नाम पर छात्राओं के साथ शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया था। तब इस मामले में हरियाणा सरकार ने तीनों शिक्षकों को निलंबित कर दिया था और पुलिस ने इन तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार भी किया था। हालांकि यह मामला अभी अदालत में विचाराधीन है लेकिन शिक्षा निदेशालय द्वारा इन तीनों को जांच में बहाल कर दिया गया है। उसी के विरोध में आज राजकीय कन्या महाविद्यालय बल्लभगढ़ के बाहर कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया। कांग्रेसी नेत्री पराग शर्मा की माने तो गलत तरीके से इन्हें बहाल किया गया है। सरकार को इन्हें तुरंत प्रभाव से दोबारा निलंबित कर देना चाहिए।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea