हनीट्रैप मामले में हरियाणा का सैनिक गिरफ्तार
पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई कई बार हनीट्रैप में जवानों को फंसाकर सुरक्षाबलों और सीमांत क्षेत्रों की जानकारियां हासिल कर चुकी है। भारतीय सुरक्षा एजेंसियां इस पर रोक लगाने का काम लगातार कर रही हैं। इस पर कारवाई करते हुए गुरुवार को पुलिस ने दिल्ली स्टेशन हेड क्वार्टर में तैनात सैनिक को गिरफ्तार किया।
बहादुरगढ़ निवासी इस सैनिक मनोज का नाम दूसरे आरोपियों से पूछताछ में आया है। आरएसपुरा निवासी एक नाबालिग और तेलंगाना निवासी सारीकेलि लिंगना से पूछताछ चल रही है। पुलिस मनोज से उसके अन्य साथियों की जानकारियां भी हासिल कर रही है।