Self Add

ओपीडी पांच अप्रैल तक बंद बल्लभगढ़ अस्पताल की

बल्लभगढ़: कोरोना वायरस फैलने की आशंका के मद्देनजर अब अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) दिल्ली ने अपनी बल्लभगढ़ शाखा में भी ओपीडी पांच अप्रैल तक बंद करने का फैसला लिया है। सोमवार को दिल्ली से एक भी चिकित्सक ओपीडी में नहीं आए। यहां सिर्फ सुरक्षा गार्ड तैनात थे। कार्ड बनाने वाले कर्मचारी और फार्मेसी में दवा देने वाले फार्मेसिस्ट भी छुट्टी पर रहे।

एम्स ने बल्लभगढ़ में व्यापक ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा परियोजना के नाम से अपना अस्पताल बनाया है। इस अस्पताल के साथ ही एक शाखा गांव दयालपुर और एक छांयसा में है। इन शाखाओं में रोजाना अलग-अलग बीमारियों से संबंधित करीब दो से ढाई हजार मरीज ओपीडी में दिल्ली एम्स से आने वाले डॉक्टरों के दिखाने आते हैं। अब कोरोना संक्रमण रोकने के लिए लोगों को एक जगह पर पांच से ज्यादा संख्या में जुटने पर प्रशासन और सरकार ने धारा 144 लागू कर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है। कोरोना ना फैले, इसे ध्यान में रखते हुए एम्स ने अपनी शाखाओं में ओपीडी बंद कर दी है। अस्पताल में अब सिर्फ आपातकालीन विभाग खुला रहेगा। ओपीडी पूरी तरह से बंद है। फिलहाल पांच अप्रैल तक बंद करने का फैसला है। यदि आवश्यकता हुई, तो इसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea