पढ़िए, हरियाणा में लॉकडाउन के दौरान खुले रहेंगे शराब के ठेके
हरियाणा सरकार ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 31 मार्च तक प्रदेश में लॉकडाउन का आदेश जारी कर दिया है। लॉकडाउन के दौरान जहां सभी प्रकार के व्यवसायों, दुकानों पर पाबंदी रहेगी, सिवाय उन दुकानों के, जहां पर आवश्यक सामग्री जैसे राशन, दूध, सब्जी इत्यादि मिलती हो। वहीं हरियाणा सरकार ने शराब के ठेकों पर पाबंदी नहीं लगाई है, प्रदेश में ठेके लॉकडाउन के दौरान खोले जा सकते हैं।
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल ने प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान बताया कि मंगलवार सुबह से पूरे प्रदेश में लॉकडाउन लागू किया जाएगा, इस दौरान हरियाणा सरकार ने सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाई है, अब सोशल मीडिया पर कोई भी पोस्ट नहीं डाल पाएगा। सीएम मनोहर लाल ने हरियाणा में कोरोना के लिए रिलीफ फंड बनाया है। सीएम ने अपने पास से दिए 5 लाख रूपये फंड में जमा कराए हैं। मंत्री, विधायकों, कर्मचारियों ने भी अंशदान किया है। सीएम ने उद्योगपति, व्यापारी और आम जनता से योगदान मांगा है, जिसमें आयकर से छूट मिलेगी।