Self Add

पुलिस ने मारा छापा, फैक्ट्री में चल रहा था काम, मालिक हिरासत में

कोरोना को हराने की जंग में देश एकजुट हो रहा है, बाजार बंद हैं , दुकानें बंद हैं। सड़कों पर पुलिस है। धारा 144 लागू है ताकि 5 से ज़्यादा लोग इकट्ठे ना हों। लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो धारा 144 की धज्जियां उड़ाने में जुटे हैं। जिन्हें परवाह नहीं है, अपने कर्मचारियों की, जिन्हें परवाह नहीं है इंसानी जान की, जिन्हें परवाह नहीं है समाज की, देश की। करनाल में पुलिस ने गौशाला रोड पर एक फैक्ट्री में छापा मारा और छापा मारकर मजदूरों और कर्मचारियों को बाहर निकाला और फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की।

दरसअल पुलिस को जानकारी मिली थी गौशाला रोड पर एक फैक्ट्री चल रही है, जहां पर चावल पैकिंग के बैग और थैले बनाए जाते थे। फैक्ट्री में एक साथ कई लोग काम कर रहे थे। पुलिस ने वहां जाकर छापा मारा तो वहां पर कर्मचारी और मजदूर काम करते दिखे। जिन्हें पुलिस ने छुड़वाया और फैक्ट्री मालिक को हिरासत में लेकर फैक्ट्री पर ताला जड़ दिया ।

पुलिस का कहना है कि प्रत्येक उस फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जो लॉकडाउन और धारा 144 का उल्लंघन कर रहा है। लगातार शहर को बंद करवाने का प्रयास किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि प्रशासन का साथ दें और अगर कोई भी प्रशासन के खिलाफ जाकर काम करेगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea