वार्ड 29 की पार्षद नीतू भाटी और समाजसेवी विनोद भाटी ने पूरे एरिया को कराया सैनिटाईज
फरीदाबाद : वार्ड 29 की पार्षद नीतू भाटी और समाजसेवी विनोद भाटी ने बताया कि वार्ड 29 के सभी मैन रोड और मुख्य गलियों को sanitzed कराते हुए कल छोटी बडी गलीयो में कराया जाऐगा आप सभी से अनुरोध है। संयम बना कर रखें और हमारा सहयोग करे घर से बाहर ना निकले ऐसा करके हम सब अपनी तो जान बजाऐगे इसके अलावा दुसरो की भी जान बजाने में मदद करेगे आपकी मदद पुरे हिन्दुस्तान ओर मोदी जी की मदद होगी धन्यवाद।