शहर छोड़ अपने राज्य पैदल जाने वाले प्रवासियों को हरियाणा सरकार दे शरण और भोजन की ब्यवस्था : संतोष यादव
आम आदमी पार्टी से एन आईटी 86 विधानसभा के उम्मीदवार व प्रवासी नेता संतोष यादव ने हरियाणा सरकार से अपील की कि शहर छोड़कर अपने राज्य पैदल जा रहे प्रवासियों को सरकार यंही रेन बसेरा,सामुदायिक केंद्र,या सरकारी स्कूलों में रहने और भोजन की ब्यवस्था करे।क्योकि प्रवासियों ने अपने खून पसीने से हरियाणा के विकास में अहम योगदान निभाया है और इस मुश्किल घड़ी में प्रवासियों की मदद करना सरकार का फर्ज है।
संतोष यादव ने कहा कि ये समय आरोप प्रत्यारोप का नही है और सभी राजनीतिक दल को एकजुट होकर गरीब मजदूर वर्ग की मदद करनी चाहिए।और सरकार को विशेषतौर पर शहर छोड़ रहे प्रवासियों को यंही स्थान देना चाहिए क्योंकि ज्यादातर प्रवासी यूपी,बिहार,राजस्थान,मध्यप्रदेश,उत्तराखंड,हिमाचल,और अन्य राज्य से आकर हरियाणा के शहरों में मजदूरी कर रहे हैं और इस समय काम न होने की वजह से पैदल ही पलायन कर रहे हैं क्योकि लॉक डाउन की वजह से कोई ट्रांसपोर्ट नही है और ऐसे वक्त पैदल जाते जाते रास्ते मे ही प्रवासी दम तोड़ देंगे कई जगह इनकी किश्मत से समाजसेवी संगठन के माध्यम से भोजन मिल रहा हैं लेकिन ये ब्यवस्था रास्ते मे हर जगह नही मिलेगी,और सफर हजारों किलोमीटर का है
जो खतरनाक है।और ऐसे बुरे वक्त में सरकार प्रवासियों को रहने की ब्यवस्था यंही करे या सरकारी साधन से इन्हें अपने राज्य भिजवाएं लेकिन पैदल न भेजे जो मानवहित में नही है।सरकार के लिए सभी बराबर हैं।और मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।