लोग देखकर रह गए हैरान, हरियाणा के इस विधायक ने खुद हल्के में जाकर किया सेनेटाइजर स्प्रे
हरियाणा के टोहाना इलाके से जेजेपी विधायक देवेंद्र सिंह बबली ने खुद ही सेनेटाइजर स्प्रे करना शुरू कर दिया है। जैसे ही आज बबली सेनेटाइजर स्प्रे का पम्प लेकर हल्के में निकले तो लोग भी हैरान रह गए।
देवेंद्र बबली ने सेनेटाइजर स्प्रे खुद ही करने की फ़ोटो अपने ट्वीटर पर डाली है।
देवेंद्र बबली ने इस दौरान कहा कि टोहाना हल्का मेरा पूरा परिवार है और मैं यहां का सेवक होने के नाते खुद ही सेनेटाइजर कर रहा हूं।
देवेंद्र बबली ने कहाकि इस कठिन समय मे वो जनता के साथ खड़े है। इस विपदा से निपटने के लिए सबके साथ मिलकर लड़ेंगे ताकि कोरोना को भगाया जा सके