26 जब्त, नियम तोड़ने पर 43 वाहनों के चालान
लॉकडाउन के दौरान सरकारी आदेशों की अवहेलना करने तथा बिना किसी ठोस कारण के सड़क पर घूमने वाले वालों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई देर शाम तक जारी रही। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया है। इसके अतिरिक्त 43 वाहनों का चालान कर 26 वाहनों को जब्त किया है।
पुलिस अधीक्षक नाजनीन भसीन ने लॉकडाउन के दौरान एडवाइजरी का पालन नही करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए है। बावल पुलिस ने प्राणपुरा रोड पर एक मिष्ठान भंडार के सामने पंजाबी मोहल्ला निवासी रोहताश व हरीशचंद्र तथा तिहाड़ा निवासी जगपाल व दिनेश के खिलाफ सरकारी आदेशों की अवहेलना का मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। इसके अतिरिक्ति वेल्डिग की दुकान खोल कर काम रहे गांव तिहाड़ा निवासी सतपाल को हिरासत में लिया है। रामपुरा थाना पुलिस ने नारनौल रोड पर जुआ खेलते हुए कुतुबपुर निवासी हरिओम, हुसैनपुर निवासी पवन, बुद्धो माता मंदिर निवासी दुलीचंद व कंपनीबाग निवासी सुरेश को काबू किया है।
मॉडल टाउन थाना पुलिस ने मिठाइयों की दुकान खोल कर बैठे चांदपुर की ढाणी निवासी सुनील कुमार, तंबाकू बेच रहे भक्ति नगर निवासी रमेश व आंबेडकर चौक पर फूल बेच रहे आजाद चौक निवासी नरेश कुमार, सेक्टर-छह थाना पुलिस ने धारूहेड़ा के हनुमान मंदिर के निकट निवासी मनोज कुमार, बिल्डिग का निर्माण करा रहे उत्तर प्रदेश के जिला शाहजहानपुर के गांव पारौर निवासी जवाहर, कापड़ीवास के निकट मोबाइल की दुकान खोल कर भीड़ लगा रहे राकेश कुमार, खोल थाना पुलिस ने डहीना से महेंद्रगढ़ निवासी हरिकिशन, धारूहेड़ा थाना पुलिस ने दुकान खोलने वाले खरखड़ा निवासी देवेंद्र के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
रोहडाई थाना पुलिस ने गांव पाल्हावास की मार्केट में घूम रहे रामेश्वर, पवन, चंद्रभन, सूबे सिंह व बलवंत, खेड़ा आलमपुर से मनीष, ब्रह्मप्रकाश, प्रवीन, संदीप, बबलू, संदीप व रामनिवास तथा गांव चांदनवास से सुरेंद्र, जोनी, बिल्लू, प्रकाश, अमित व सतीश को गिरफ्तार कर लिया। इसी क्रम में जाटूसाना थाना पुलिस ने गांव बालधन कलां के निकट से प्रवीन, सुरेंद्र सिंह, नानकचंद, रविद्र, रोहताश, हरीश कुमार, रामरजीक, श्रीभगवान व फूल सिंह को तथा जाटूसाना से नरेंद्र कुमार, अजय, राजकुमार व महेश को काबू किया है। सभी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। वर्जन..
कोरोना संक्रमण रोकने के लिए प्रशासन अनेक प्रयास कर रहा है। लोग भी इसमें पुलिस व प्रशासन का सहयोग करें। लॉकडाउन के दौरान लोगों को बिना किसी ठोस कारण के घर से निकलने पर पाबंदी है। घर में रहकर इस वारयस को फैलने से रोका जा सकता है। इसलिए सड़क पर न घूमे। घर से बाहर निकलना सभी को खतरे में डाल सकता है।