हरियाणा में 28 मार्च से मौसम होगा साफ
हरियाणा राज्य में 1अप्रैल तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने की संभावना । कल 28 मार्च को आमतौर पर आंशिक बादल व राज्य में कुछ के स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी परन्तु 29 व 30 मार्च को मौसम आमतौर पर साफ व खुश्क रहने तथा इस के बाद पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण 31 मार्च व 1 अप्रैल को दक्षिण व पश्चिमी हरियाणा में बादलवाई परन्तु उतरी हरियाणा में कहीं कहीं हवायों के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश भी संभावित। इस दौरान राज्य में दिन के तापमान में बढ़ोतरी व रात्रि तापमान में हल्की गिरावट रहने की संभावना।
कृषि मौसम विज्ञान विभाग हकृवि हिसार