हरियाणा में बनेगा नारकोटिक्स ब्यूरो, स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी जानकारी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि प्रदेश में नशे व उसके अवैध धंधे पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाने के लिए शीघ्र ही ‘‘हरियाणा नार्कोटिक्स ब्यूरो’’ का गठन करने का भी निर्णय लिया है।

गृहमंत्री ने कहा कि यह ब्यूरो राज्य में नशे के कारोबार पर पूरी तरह से नियंत्रण करने के लिए विशेष व्यूह रचना के तहत कार्य करेगा। इससे राज्य में नशे के व्यापार में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा नशेडिय़ों को नशे से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उन्हें गृह विभाग मिलने के बाद से ही नशा व नशे के कारोबार को प्रदेश से उखाड़ फैकने के लिए ध्यान दिया जा रहा हैं। जब तक ब्यूरों के गठन की प्रक्रिया पूरी नही होती तब तक एसटीएफ के एक समुह को इस कार्य में लगाया जाएगा, जिसका नेतृत्व एक आईपीएस अधिकारी करेंगे।

विज ने कहा कि मधुबन प्रयोगशाला में फोरंसिक जांच के मामलों में हैंडराइटिंग परीक्षण के अलावा अन्य कोई भी जांच लम्बित नही है, जिसके लिए अधिकारी उचित कार्रवाई कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि गत कांग्रेस सरकारों के दौरान लोगों को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए भी डीजीपी कार्यालय के सामने आत्महत्या के लिए मजबूर होना पड़ता था परन्तु अब सभी शिकायतकर्ताओं की प्रत्येक शिकायत दर्ज की जाती है ताकि उन्हें पूरा न्याय मिल सके।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like