N.I.T- 86 विधानसभा में सेनेटाइजेशन और राशन वितरित करवाएं विधायक : संतोष यादव
फरीदाबाद : एन आईटी 86 विधानसभा से आम आदमी पार्टी से विधानसभा का चुनाव लड़ चुके संतोष यादव ने एन आईटी 86 विधानसभा के विधायक नीरज शर्मा से अपील की है कि अपने घर से बाहर निकल कर क्षेत्र में सेनेटाइजेशन और राशन वितरित करवाएं।एन आईटी 86 में ज्यादातर गरीब मजदूर तबका रहता है और उनके पास न तो राशन कार्ड और किसी के पास राशनकार्ड है तो उनका नाम ऐसे दुख की घड़ी में काट दिया गया है और विधायक लॉक डाउन का पालन करके घर बैठे हैं
और जनता परेशान है।ऐसे बुरे वक्त में युवा समाजसेवी संतोष यादव ने विधायक से अपील की है कि क्षेत्र में महामारी न फैले इसके लिये सेनेटाइजेशन करवाया जाए,मच्छर की दवाइयों का छिड़काव करवाया जाए और घर घर माश्क और सेनेटाइजर बंटवाया जाए ।अभी तक एन आईटी 86 में गरीब मजदूरों की सेवा केवल समाजसेवी संस्थाएं कर रही है लेकिन प्रसाशन की तरफ से कोई मदद जनता तक नही पहुँच पा रही है।बहुत से घर भूखे प्यासे है ।क्षेत्र में नगर निगम कंही भी मीठा पानी नही दे पा रहा है।इसलिये ऐसे समय मे विधायक नीरज शर्मा को जनता के मदद के लिए आगे आना चाहिए,जनता ने बड़ी उम्मीदों से विधायक को चुना है।
यह भी पढ़ें
आप नेता संतोष यादव ने कहा हरियाणा सरकार द्वारा 5 करोड़ रुपये विधायक को दिया गया है अगर एक करोड़ भी जनता के हित के लिये ऐसे समय खर्च कर दे तो जनता का भला हो जाये।