बल्लभगढ़ निवासी बुजुर्ग और उसकी बेटी के खाते से 46.47 लाख रुपये उड़ाने वाले साइबर ठग धरे
फरीदाबाद : बल्लभगढ़ निवासी बुजुर्ग और उसकी बेटी के खाते से फरवरी में 46.47 लाख रुपये उड़ाने का मामला साइबर अपराध शाखा पुलिस ने सुलझा लिया है। पुलिस ने नौ आरोपितों को गिरफ्तार किया है। उनकी पहचान कांगड़ा हिमाचल प्रदेश निवासी विनीत मल्होत्रा, सचिन सूद, सेक्टर-75 नोएडा निवासी तरुण गुप्ता, जोगेंद्र गुप्ता, मानेसर गुरुग्राम निवासी प्रवीन मित्तल, बुराड़ी नई दिल्ली निवासी सौरभ कुमार, मोहम्मद अहमद और महेश चंद के रूप में हुई है। साइबर अपराध शाखा प्रभारी इंस्पेक्टर बसंत कुमार का दावा है कि आरोपितों से सौ फीसद रकम बरामद कर ली गई है।
एसीपी क्राइम अनिल कुमार यादव ने बताया कि आरोपितों ने बल्लभगढ़ निवासी बुजुर्ग नानक चंद के खाते से 46.47 लाख रुपये उड़ा लिए थे। इस संबंध में 18 फरवरी 2020 को थाना शहर बल्लभगढ़ में मुकदमा दर्ज हुआ था। मामले की जांच करते हुए उन्होंने आरोपितों को दबोचा। आरोपितों ने बताया कि उड़ाई गई रकम से उन्होंने करीब एक किलो सोना खरीद लिया था। साइबर अपराध शाखा ने उनसे एक किलो सोना व 4.65 लाख रुपये बरामद कर लिए। आरोपितों ने कहीं से नानक चंद का आधार और मोबाइल नंबर हासिल कर लिया था। इसके बाद बैंक जाकर उनके बैंक खाते में अपना नंबर अपडेट करा दिया। बैंक वाले नंबर पर सारे ओटीपी भेजने लगे। इस तरह उन्होंने नानकचंद का खाता साफ कर दिया। आरोपितों से पूछताछ की जा रही है। उनके द्वारा साइबर ठगी के और भी मामले सुलझ सकते हैं।
-बसंत कुमार, प्रभारी, साइबर अपराध शाखा