PM मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’ कोरोना वायरस के खिलाफ जंग के बीच
नई दिल्ली । कोविड-19 महामारी को लेकर लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हर महीने रेडियो पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण रविवार को होने जा रहा है। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर रविवार को इसके लिए लोगों से विचार एवं सुझाव मांगे हैं।
मोदी ने ट्वीट किया है, ‘इस महीने की 29 तारीख को ‘मन की बात’ का प्रसारण होगा। कार्यक्रम के लिए आपके सुझाव सुनकर बहुत खुशी होगी। अपना संदेश रिकॉर्ड कराने के लिए 1800-11-7800 डायल करें या फिर माइगोव और नमो एप पर विचार साझा करें।’ अनुमान है कि मोदी कार्यक्रम में स्वास्थ्य, हाइजीन और कोरोना वायरस पर देश की लड़ाई पर बात करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पीएम ‘मन की बात’ को कोरोना वायरस योद्धाओं को समर्पित कर सकते हैं। इन योद्धाओं में डॉक्टर, नर्स और पुलिसकर्मी आदि शामिल हैं।