Self Add

9वीं और 10वीं के छात्र घर बैठकर करेंगे पढ़ाई, जानिए वजह

हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के छात्र 9वीं और 10वीं के छात्र अब घर पर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकेंगे। हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह एवं सचिव राजीव प्रसाद ने बताया लॉकडाउन के चलते हरियाणा विधालय शिक्षा बोर्ड ने गोयल ब्रदर्स प्रकाशन के सहयोग से www.brighttutee.com वेबसाइट तैयार की है जिसको गुगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड कर 9वीं और 10वीं के विधार्थी घर बैठ कर ऑनलाइन पढ़ाई कर सकते हैं। इस एप द्वारा उपल्बध करवाई गई हैं।

इस एप द्वारा उपलब्ध करवाई गई शिक्षण सामग्री बोर्ड के विधार्थियों के लिए 31 जुलाई तक मुफ्त है। इस एप द्वारा सभी पांच विषयों-गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, हिंदी व सामाजिक विज्ञान की सामग्री उपलब्ध करवाई गई है। यह एप तीन माध्यमों यथा हिंदी, अंग्रेजी तथा हिंदी-अंगेजी (द्विभाषीक) मिश्रित के माध्यम से शिक्षण, मुल्यांकन तथा परीक्षा की तैयारी से सम्बन्धित सामग्री उपल्बध करवाता है।

उन्होंने बताया कि इस एप के माध्यम से उपल्बध करवाई गई सामग्री शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यपुस्तकों तथा पाठ्यक्रम के पूर्णतया अनुरूप है। विधार्थी शिक्षा बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर दिए गए लिंक Bright Tutee-Digital Learning App पर पंजीकृत करते हुए अथवा गुगल प्ले स्टोर से एप डाउनलोड करते यह सामग्री प्राप्त कर सकते हैं। उनहोंने आगे बताया कि विधार्थी पहले अपने कोरजिस्टर्ड करते हुए बोर्ड का चयन कर तत्पश्चात कक्षा, माध्यम व विषय का चयन करें।

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

You might also like
kartea